पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के राजकीय पारा मेडिकल संस्थान के सत्र 2025-26 में 16 सीटें रिक्त रह गई। एमबीबीएस के नए सत्र में भी 2 सीटें अभी भी रिक्त है। पारा मेडिकल संस्थान के तीसरे बैच में नामांकन लेने वालों में ऑपरेशन सहायक के लिए 3 विद्यार्थी, ऑप्थाल्मिक सहायक के लिए 2 विद्यार्थी, एक्सरे तकनीशियन के लिए 3 विद्यार्थी, एनस्थीसिया तकनीशियन के लिए 3 विद्यार्थी, हियरिंग के लिए 1 विद्यार्थी, डीएमएलटी के लिए 18 विद्यार्थी, ईसीजी तकनीशियन के लिए 1 विद्यार्थी शामिल है। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के कॉलेज नामांकन प्रभारी डॉ जितेंद्र ने बताया कि राजकीय पारा मेडिकल में कुल 47 सीटे है। सत्र 2025-26 के लिए सीटे रिक्त रह गई है। कुछ विद्यार्थियों ने नामांकन के समय पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, कुछ विद...