पीलीभीत, अगस्त 20 -- राजकीय पशु चिकित्सालय के नवीन भवन का विधायक विवेक वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा, नवीन चिकित्सालय भवन में पशुओं का समुचित इलाज हो सकेगा। अभी तक चिकित्सालय भवन जीर्णशीर्ण होने से दिक्कत हो रही थी। पशु चिकित्साधिकारी डा. जगदेव सिंह ने बताया कि नवीन भवन में पशुओं के उपचार के लिये अच्छे प्रबंध हैं। इस मौके पर सुमित गुप्ता, बीसलपुर ब्लाक प्रमुख अशोक शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...