लखनऊ, जुलाई 16 -- ईओडब्ल्यू ने निशातगंज स्थित आफिस से पकड़ा वर्ष 2012-13 में गाजीपुर जिले में पांच स्थानों पर पर्यटन विकास के लिए हुआ था काम 26 आरोपितों के खिलाफ गाजीपुर जिले में दर्ज हुई थी एफआईआर लखनऊ, विशेष संवाददाता ईओडब्ल्यू ने सात करोड़ रुपये गबन करने के चर्चित मामले में राजकीय निर्माण निगम के जेई जितेन्द्र सिंह को निशातगंज स्थित उनके कार्यालय से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर सपा सरकार में वर्ष 2012-13 में गाजीपुर जिले के भदौरा ब्लॉक में पांच स्थानों पर पर्यटन विकास व सौन्द्रर्यीकरण योजनाओं के निर्माण के दौरान सात करोड़ सरकारी राशि के दुरुपयोग करने का आरोप है। सात करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति हुई ईओडब्ल्यू के मुताबिक परियोजना के तहत भदौरा ब्लॉक में विकास, सौंदर्यीकरण और अन्य सुविधाओं के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्माण का...