मधेपुरा, जनवरी 29 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सिंचाई की समस्या गंभीर बनी है। राजकीय नलकूप अधिकांश जगहों पर खराब पड़ा है और नहरों में पानी नहीं है। खेतों में पटवन की सुविधा उपलब्घ कराने के लिए जिले में राजकीय नलकूप तो स्थापित किए गए, लेकिन वर्षों से अधिकांश राजकीय नलकूप खराब पड़ा है। राजकीय नलकूप से एक बूंद पानी भी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। लिहाजा रबी फसल हो या फिर खरीफ फसल किसानों को पटवन के लिए पंपसेट पर ही निर्भर रहना पड़ता है। छोटे और मध्यम वर्गीय किसान पटवन के लिए मौसम पर आस लगाए रहते हैं। ऐसे किसानों का कहना है कि पंपसेट से खेतों की सिंचाई करने पर आर्थिक संकट की मार झेलनी पड़ती है। गौरतलब है कि जिले के सभी तेरह प्रखंडों में राजकीय नलकूप मृतप्राय हो चुका है। अधिकांश जगहों पर पर तो राजकीय नलकूप के लिए स्थापित किए गए पं...