गंगापार, जुलाई 16 -- करमा क्षेत्र की हथिगन ग्राम पंचायत के चंद्रभान सिंह का पूरा बैरहना मजरे में लगे राजकीय नलकूप की पाइप लाइन खराब हो जाने के कारण किसानों के खेत तक नलकूप का पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्ष पहले बैरहना में किसानों की मांग पर उनके खेतों की सिंचाई करने के लिए एक राजकीय नलकूप स्वीकृत हुआ। पानी की उपलब्धता की खुशी में गांव के एक किसान ने अपने बाग की जमीन पर नलकूप लगवाने की स्वीकृति दे दी। 307 केसी नलकूप बनकर तैयार हो गया। ट्यूबवेल ऑपरेटर की नियुक्ति हो गई और नलकूप चालू हो गया। पानी की सुविधा मिल जाने से किसानों की खेती ढंग से होने लगी। पिछले वर्ष बरसात के मौसम में नलकूप की पाइप लाइन जगह जगह से टूट गई जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना बंद हो ...