हल्द्वानी, जून 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी में गुरुवार से वार्षिक पुस्तकालय महोत्सव-2025 शुरू हो गया है। आयोजन के तहत एक जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नूतन लाइब्रेरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी, राज्य का पहला नर्सिंग कॉलेज है, जहां वाइब्रेंट लाइब्रेरी को लेकर तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। महोत्सव के पहले दिन बुक टॉक व बुक रिव्यू प्रतियोगिता हुई। दोनों प्रतियोगिताओं में 114 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों के तौर पर उमेश पांडे, गीतांजलि साह, नीता बिष्ट, गीता आर्या, ज्योति बुढलाकोटी, तारा राणा, रंजना उपाध्याय, खष्टी जोशी, हेमलता व वैशाली शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की छात्रा अदिति पुंडीर, पूजा रौतेला और छात्र ...