बिजनौर, नवम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव फीना निवासी इंजीनियर हेमन्त कुमार को अपने शोध और नवाचार के द्वारा राजकीय धन की बड़ी बचत कराने के लिए मुख्य अभियंता सूचना प्रणाली संगठन लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को लखनऊ स्थिति बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली केंद्र में सहायक अभियंता हेमंत कुमार ने एम्बैंकमेंट ऐसेट्स मैंनेजमेंट सिस्टम नामक नवाचारी पोर्टल के विकास और इसे स्वावलम्बी बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस से अभी तक राष्ट्र के सवा करोड़ के राजकीय धन की बचत हुई है। स्वावलंबन से भविष्य में भी प्रति वर्ष लगभग दस लाख रूपये की बचत होने का अनुमान है। इस पोर्टल के द्वारा देश तथा प्रदेश के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित बेसिन में से एक राप्ती नदी बेसिन में नदी की मुख्य जलधारा से तटबंधों के कटान संबंधी भविष्यवाणी की जाती है। यह भविष्यवाणी बाढ़ की विभीषिका क...