बिहारशरीफ, जून 2 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : राजकीय डेंटल कॉलेज सह अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ी तो इलाज को बढ़ने लगे मरीज 11 डेंटल डॉक्टर पदस्थापित कर शुरू करायी गयी थी ओपीडी सेवा, वर्तमान में 21 चिकित्सक कार्यरत सत्र 2023-24 से शुरू कराया गया बीडीएस कोर्स, दो बैच के विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई एकेडमिक भवन में 2022 में शुरू कराया गया था डेंटल व सामान्य रोगियों का इलाज फोटो : रहुई डेंटल कॉलेज : पैठना-भागनबिगहा-रहुई राजकीय डेंटल कॉलेज सह अस्पताल का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैठना-भागनबिगहा-रहुई डेंटल कॉलेज सह अस्पताल में दंत चिकित्सकों की संख्या बढ़ायी गयी है। दंत चिकित्सकों की सख्ंया बढ़ने से पहले के अपेक्षा मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने डेंटल कॉलेज के एकेड...