नोएडा, सितम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को जल्द स्वायत्तशासी दर्जा मिल सकता है। इसके लिए महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। आगामी एक या दो माह में यूजीसी की तीन सदस्यीय समिति की जांच में सभी दस्तावेज सही मिलने पर महाविद्यालय को स्वायत्तशासी का दर्जा मिल जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक महाविद्यालय को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के निर्देशों के अनुसार काम करना पड़ता था। स्वायत्तशासी दर्जा मिलने के बाद महाविद्यालय सीटें बढ़ाने, नए पाठ्यक्रम जोड़ने, शिक्षकों की भर्ती, बुनियादी ढांचे आदि सभी निर्णय स्वयं ले सकेगा। बोर्ड के सदस्य महाविद्यालय के संबंध में निर्णय ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले मे...