आगरा, अप्रैल 10 -- नौरथा स्थित राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को वार्षिक खेलकूद एवं क्रीड़ा समारोह हुआ। शटल कॉक उछालकर खेलों का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान बैडमिंटन, कैरम, चैस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। सभी प्रतियोगिताएं छात्र, छात्रा वर्ग में संपंन हुईं। प्राचार्य प्रो. डा. एसके रावत ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। पढ़ने लिखने के साथ ही खेलकूद के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डा. केजी वार्ष्णेय ने किया। इस दौरान डा. हेमंत कुमार, डा. महेंद्र कुमार, डा. पुष्पा, दीप्ति, मनमोहन सिंह, देवेंद्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...