मुरादाबाद, अगस्त 1 -- राजकीय महाविद्यालय मथाना में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों, नवीन सत्र की कक्षाओं, समय सारणी, संबंधित प्राध्यापकों तथा पाठ्यक्रम से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 नज़ाकत हुसैन ने छात्र छात्राओं का स्वागत कर किया। कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग के डॉ0 रविंद्र कुमार सरोनिया ने छात्र छात्राओं को बताया कि यह महाविद्यालय इस क्षेत्र का पहला राजकीय महाविद्यालय है, जिसमें बच्चों को कम फीस पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के डॉ0 संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षार्थी का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम को पूरा करना नहीं है वरन व्यक्तित्व को लगातार सुधारते हुए जीवन में सफल होना...