बलिया, फरवरी 14 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय (बैरिया) के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जल्द ही इसे विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने इस सम्बंध में निर्देश दिया। साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम के अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा करने को कहा। डीएम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कई निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी। संबंधित अधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हैं, उन्हें तत्काल हैंडओवर कर दिया जाय। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्...