काशीपुर, फरवरी 10 -- राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की स्थानीय कार्यकारिणी गठित बाजपुर, संवाददाता। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और त्रिवार्षिक अधिवेशन सोमवार को बीआरसी में हुई। अधिवेशन में यूनियन का गठन किया गया। यूनियन में सर्वसम्मति से महेंद्र सिंह यादव को अध्यक्ष, मोहम्मद जलीश को सचिव, प्रमोद कुमार चौहान को कोषाध्यक्ष, छाया भट्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा धनपाल सिंह को संयुक्त मंत्री बनाया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता बाबूराम ने की। अधिवेशन में शिक्षकों ने एकजुट होकर शिक्षा के स्तर को मजबूत करने पर विचार रखे और संगठन की एकजुटता पर बल दिया। जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह, जिला मंत्री गिरवर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, प्रमोद कुमार चौहान, लवकुश, खंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र यादव, बाबूराम, विजयपाल सिंह चौहान, जय कर...