रामपुर, दिसम्बर 18 -- राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डॉ. वंदना शर्मा ने मां शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विविध प्रकार के नृत्य व नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं ,वाद विवाद ,निबंध आदि में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। डॉ वंदना शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय रजा पीजी कॉलेज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रम थे। इस कॉलेज की सभी छात्राएं इसी प्रकार सभी क्षेत्र में अपना सर...