बदायूं, जून 29 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय जीटीआई में पूर्व छात्र मिलन समारोह-2025 एवं अंतम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. एसके आजाद एवं मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ.राम प्रकाश भारती ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। पास आउट 127 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में जॉब के लिए ऑफर लेटर दिया। पास होते ही नौकरी पाकर इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं काफी खुश थे। मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ.राम प्रकाश भारती ने इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र दिया। प्रधानाचार्य डॉ. एसके आजाद ने पास आउट छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कॉलेज छोड़ने वाले ...