कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- खामियों पर जताई नाराजगी, डीआईओएस व ईओ को दिये निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। राजकीय जिला पुस्तकालय का मंगलवार को सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पुस्तकालय में साफ-सफाई, टूटी टाइल्स, पुस्तकों का रखरखाव ठीक न होने समेत कई खामियां मिली। मामले में उन्होंने डीआईओएस व ईओ मंझनपुर को कड़े निर्देश देते हुए 15 दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सबसे पहले उन्होंने पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इसके बाद छात्रों के पढ़ने वाले स्थल को देखा। अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था मिलने पर उन्हें उन्होंने नाराजगी जाहिर किया। इसके अलावा पुस्तकों का सूचीकरण और वर्गीकरण (जैसे डेवी डेसिमल क्लासिफिकेशन के अनुसार) अनियमित पाई गई। कुछ पुस्तकें बिना सही कैटलॉग कार्ड या बारकोड के शेल्फ पर रखी गई हैं। कई पुस्तक...