दुमका, फरवरी 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 21 फरवरी से 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परंपरागत वाद्य यंत्रों, मदानभेड़ और रामसिंगा के गगनभेदी गूंज के साथ ग्राम प्रधान सुनीराम हांसदा ने फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान दुमका के जिला परिषद अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, हिजला के ग्राम प्रधान, दुमका उप विकास आयुक्त, दुमका डीसी, बीडीओ, सीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, दुमका जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी, फूड इंस्पेक्टर अप्रवासी भारतीय डॉ धुनी सोरेन सहित हिजला मेला समिति के सदस्य गणमान्य मौजूद थे। महोत्सव की शुरुआत से हिजला मेला परिसर में स्थित मांझी थान में विधिवत पूजा अर्चना की गई। हिजला मेला विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी शिविरों का उद्घ...