कोटद्वार, मार्च 21 -- यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। इस संबध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में अस्पताल के सीएमएस डा. राजीव पाल से शुक्रवार को मुलाकात कर वार्ता की। वार्ता के दौरान विजय रावत ने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के 58 पदों के सापेक्ष मात्र 17 चिकित्सक ही कार्यरत हैं। इनमें से भी फिजिशियन अवकाश पर हैं और इमरजेंसी में भी मेडिकल ऑफिसर के न होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री पर राजकीय बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप ...