चंदौली, नवम्बर 24 -- चंदौली, संवाददाता। धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस आकांक्षी जिले में सभी राजकीय गोदामों पर पर्याप्त मात्र में अनुदान पर बीज उपलब्ध है। किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर 30 नवंबर तक गेहूं समेत विभिन्न फसलों के बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद राजकीय बीज गोदामों से बीज पर अनुदान देय नहीं होगा। इसके अलावा किसान बीज गोदाम से मुफ्त मसूर और चना का मिनीकिट लेकर बुआई कर सकते हैं। इसे समानुपातिक मात्रा में सभी राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि सभी राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं का बीज पीबीडब्लू-343, डीबीडब्लू-222, डीबीडब्लू-187, डब्लूएच-1270 और एचडी-3298 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जा रहा है। अब तक सभी राजकीय बीज गोदामों से ...