चंदौली, अक्टूबर 30 -- चंदौली, संवाददाता। धान के कटोरे में रबी का सीजन शुरू हो गया है। इस समय गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी आदि फसलों की बुआई का सर्वोत्तम समय है। जिले में सभी 9 राजकीय बीज गोदामों और इफको, कृभको एवं एनएससी सेंटरों पर गेहूं एवं अन्य फसलों के बीज भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। किसानों को गेहूं के बीज अनुदान भी मिलेगा। इसके अलावा जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भी मौजूद है। किसान सरकारी एवं निजी क्षेत्रों से आवश्यकतानुसार उर्वरक निर्धारित दर पर प्राप्त कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में इस बार गेहूं का बीज 9 राजकीय बीज गोदामों पर मुहैया करा दिया गया है। वहीं नवीन मण्डी स्थित इफको केंद्र पर 350 कुंतल, चकिया कृभकों सेंटर पर 500 कुंतल एवं एनएससी सेंटर पर एक हजार कुंतल गेहूं का उपलब्ध कराया ग...