गुड़गांव, दिसम्बर 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के दस राजकीय कॉलेजों में शुक्रवार से स्नातक में सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है। शुक्रवार को कॉलेजों में कड़ी निगरानी सुरक्षा के बीच परीक्षा हुई। पहले दिन हुमन वैल्यूज एंड एथिक्स पेपर की परीक्षा हुई। कॉलेजों में छात्रों की संख्या कम रही है। वहीं इग्नू और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन टीचर एजुकेशन (सियास्ते) की परीक्षा भी दो केंद्र पर आयोजित की गई। कॉलेजों में नकल मुक्त परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के संबद्ध शहर के चार कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। इसमें सेक्टर-9, सेक्टर-14 और सेक्टर-52 महिला कॉलेज और द्रोणाचार्य कॉलेज शामिल है। इन कॉलेजों में पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। बिना प्रवेश पत्र...