अमरोहा, नवम्बर 11 -- हसनपुर, संवाददाता। ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव गंगवार स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार दोपहर 12 बजे तक भी न खुलने से नाराज किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कई किसानों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गाव गंगवार में राजकीय कृषि बीज भंडार स्थित है। शासन की मंशा के अनुरूप यहां किसानों को अनुदान पर गेहूं आदि फसलों का बीज दिया जाता है। सोमवार को कई गांवों के किसान गेहूं बीज लेने भंडार पर पहुंचे तो ताला लटका हुआ देखकर भड़क गए। दोपहर 12 बजे तक अधिकारी व कर्मचारियों का इंतजार किया गया। इसके बाद किसानों का सब्र जवाब दे गया। नाराज किसानों ने बीज भंडार के गेट पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गेहूं बुआई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है, लेकिन बीज ...