अयोध्या, नवम्बर 18 -- तारुन। राजकीय कृषि बीज गोदाम तारुन पर चार दिनों से गेंहू बीज नहीं है। इस कारण किसान बैरंग लौटने को विवश है। बीज गोदाम पर शुक्रवार को गेहूं का बीज वितरण के पश्चात समाप्त हो गया। किसान गेंहू की बुआई कर रहे हैं। सरकारी अनुदानित मूल्य पर बीज न मिलने से किसानों को विवश होकर बाजारों में प्राइवेट दुकानो पर जाना पड़ रहा है। जहां पर उन्हें दो से तीन गुना अधिक दाम पर बुआई के लिये बीज खरीदना पड़ रहा है। इस बावत जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि बीज की कमी नहीं है। किसान परेशान न हों, गेंहू बीज की आपूर्ति राजकीय कृषि बीज गोदाम पर कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...