मैनपुरी, अप्रैल 30 -- जिला कृषि अधिकारी ने एसडीएमको राजकीय कृषि परिक्षेत्र गग्गरपुर में अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने के संबंध में पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराए जाने को कहा है। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा एसडीएम संध्या शर्मा को भेजे गए पत्र में कहा गया कि अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया है कि उनकी तहसील के अंतर्गत ग्राम गग्गरपुर में सैकड़ों बीघा राजकीय कृषि परिक्षेत्र की भूमि पड़ी हुई है। इस पर कुछ रसूखदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है परंतु अब तक कब्जा नहीं हटाया गया है। दबंगों के संबंध में गग्गरपुर कृषि परिक्षेत्र अधीक्षक महावीर सिंह ने भी उन्हें अवगत कराया है। कब्जा होने के चलते कृषि के लिए बीज की बुवाई नहीं हो पा रही है। शासन ने इस भूमि को तत्काल खाली करव...