संतकबीरनगर, अक्टूबर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में राजकीय इंटर कालेज खलीलाबाद की छात्रा श्वेता गुरुवार को एक दिन की डीएम बनी। उन्होंने फरियादियों की शिकायत सुनकर अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मिशन शक्ति फेज-5 जागरूकता अभियान के तहत पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद की छात्रा श्वेता तिवारी एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनी। जिलाधिकारी के रूप में श्वेता तिवारी ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण के लिए निर्देश। फरियादी जिलाधिकारी बनी श्वेता की कार्यशैली से संतुष्ट हो कर गए। श्वेता बोली मेरा लक्ष्य आईएएस बनकर देश सेवा करना है। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्वेता को पदीय दायित्वों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...