पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। अब जनपद के राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों के हाथों में टेबलेट नजर आएंगे। वह उसी टेबलेट पर विभागीय कामकाज के साथ ऑनलाइन हाजिरी लगाने का काम करते हुए दिखेंगे। इससे विभागीय कामकाज में तेजी आएगी। प्रधानाचार्योँ को जल्द ही टेबलेट उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। जनपद भर में 28 राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज संचालित हो रहे हैं, जहां पर कक्षा छह से 12 तक के बच्चे अध्ययनरत रहते हैं। संचार क्रांति में हर चीज ऑनलाइन हो गई है। ई-आफिस प्रणाली लागू हो चुकी है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति टेक्नोलाजी में पीछे न रहे। टेक्नोलाजी इस्तेमाल कर आगे बढ़ सके। इसी श्रृंखला में जनपद के राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्योँ को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। ताकि विभागीय कामकाज के साथ ऑनलाइन हाजिरी आसानी से...