पीलीभीत, जून 28 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय इंटर कालेजों में पढ़ने वाली बालिकाओं को पहली जुलाई से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। बालिकाओं को सशस्त बनाने की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के माध्यम से जनपद के 29 राजकीय इंटर कालेजों में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण एक जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा, जो सितंबर महीने तक चलेगा। ब्लैक बेल्ट धारक प्रशिक्षक प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। इसके लिए 17 प्रशिक्षकों चयनित कर लिया गया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताय कि जीआईसी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...