रुद्रपुर, जुलाई 25 -- रुद्रपुर। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने विभागों में पारदर्शी, उत्तरदायी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी-कर्मचारी बिना विभागीय अनुमति के अपने सरकारी कार्यों में सहयोग के नाम पर बाहरी (प्राइवेट) व्यक्तियों को साथ रख रहे हैं, जो न केवल शासन की स्वच्छ छवि को प्रभावित करता है, आमजन और कर्मचारियों के बीच भ्रष्टाचार को लेकर नकारात्मक संदेश भी देता है। डीएम भदौरिया ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आचरण शासन की कार्यशैली के विरुद्ध है और किसी भी स्तर पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग सहित सभी संबंधित कार्यालयों को निर्देशित किया है...