रुडकी, मई 22 -- कस्बे के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अब हाई स्कूल स्तर की कक्षाएं भी संचालित होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मंगलौर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में लंबे समय से कक्षा 9 व 10 संचालित करने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुद्दीन ने भी शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल स्तर की कक्षाएं संचालित करने की मांग की थी। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड डॉक्टर मुकुल कुमार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के पांच इंटर कॉलेजो में कक्षा 9 व 10 भी संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...