चमोली, दिसम्बर 8 -- राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल चोपता के मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा वृत्तिसा ने इस वर्ष की मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य महिपाल सिंह मेहरा ने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय के कुल तीन छात्रों आदित्य रावत, ईशांत रावत और कुमारी मनीषा का चयन हुआ है, जबकि वृत्तिसा ने इस वर्ष की मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में भी उनके विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है जिसमें पिछले वर्ष पांच बच्चों का चयन हुआ था,जबकि वर्ष 2023 में दो छात्रों ने मुख्यमंत्र...