सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर लिंक रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बिल्डिंग धंसने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। तीन दिन की बारिश के बाद शनिवार को धूप निकलने पर बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक धंस गया था, जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक तकनीकी समिति गठित की है, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी और दो अभियंता शामिल किए गए हैं। समिति को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या मानकों की अनदेखी पाई जाती है, तो संबंधित संस्था पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 0-वर्जन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बिल्डि...