सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर। लिंक रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बिल्डिंग के पिलर धंसने और दीवारों में दरारें आने का मामला सामने आया है। कॉलेज के मैदान के एक हिस्से में करीब 12 साल पहले यूपीपीसीएल द्वारा तीन करोड़ रुपये की लागत से नई बिल्डिंग का निर्माण कराया था। अब बिल्डिंग के कई कमरों की हालत जर्जर हो गई है, जिससे सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थिति को देखते हुए फिलहाल मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। काम के चलते कॉलेज में आगामी आदेशों तक छुट्टी कर दी गई है ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल, विद्यालय में मरम्मत कार्य जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...