अलीगढ़, नवम्बर 6 -- लाखों रूपये की कीमत से बने शौचालय बिना देखरेख के सुविधाओं के मुँह चिड़ाते हुये। पानी की टंकी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का अंग है। पानी सप्लाई देने में वेवश। अलीगढ़/छर्रा/ राजकीय कन्या इण्टर कालेज की स्थापना वर्ष 1999 मे हुई थी क्षेत्रीय विधायक डा0 रामसिंह की पहल ने रंग दिखाया था छर्रा को राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज देकर नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया था बेटियों के प्रति उस समय भी शिक्षा का अलख जगाने का काम किया था जिसकी स्थापना पूर्व विधायक डा राम सिंह ने की थी उनके द्वारा लगाया हुआ शिक्षा का बट वृक्ष आज सूखने की कगार पर है जहाँ आज नारी सशक्तीकारण व शिक्षा की आवश्यकता है तब ऐसी स्थिति में राजकीय कन्या इंटर कालेज आँसू बहा रहा है जब कि यह पुरानी बिल्ंिडग 1999 मंे राज्य सरकार ने भारी भरकम रकम देकर बनवाई थी। उस छर्रा के दानवीरो...