हरदोई, जून 11 -- हरदोई। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई आरके श्रीवास्तव ने बताया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अतरौली, पिहानी, बिलग्राम, सवायजपुर एवं हरदोई में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से पिहानी एवं हरदोई में संचालित व्यवसायों के 6 दीर्घकालीन व्यवसायों में माह अगस्त 2025 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व ओटीपी से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे ऑनलाईन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2025 रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पंजिकरण शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 150 रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...