संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चकदही में सोमवार को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन धीरेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वृहद रोजगार मेले में 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां लगभग 500 से अधिक रिक्तियों सहित प्रतिभाग करेंगे। उक्त मेले में कौशल विकास मिशन, डीडीयूजीकेवाई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आईटीआई एवं अन्य युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवा इसमें प्रतिभाग करें। ताकि रोजगार मेले में मिल रहे अवसर का फायदा उठा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...