मुरादाबाद, जुलाई 17 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का प्रवेश पत्र न आने पर विद्यालय स्टाफ पर शुल्क जमा न कर हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं में उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह से मिलकर और संस्थान पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सीबीटी परीक्षा का शुल्क 250 रुपया होने के बावजूद उनसे प्रति छात्र 1500 रुपया वसूल किया गया। लेकिन यह पैसा जमा नहीं किया गया जिससे उनकी सीबीटी परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं आया। ऑनलाइन एडमिट कार्ड निकालने का प्रयास किया गया तो जानकारी मिली कि उनका शुल्क जमा नहीं किया गया है और विद्यालय स्टाफ 250 रुपया वापस करने की बात कर रहा है। छात्र-छात्राओं ने उपजिलाधिकारी से कार्रवाई करने और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाने की मांग की। उप जिलाधिकारी के आदेश पर दो लेखपालो...