गोरखपुर, फरवरी 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जिला औद्यानिक मिशन योजना के तहत मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी का शुभारंभ मंगलवार की सुबह 11 बजे शाम 05 बजे तक होगा। यह जानकारी राजकीय उद्यान अधीक्षक ने दी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में किसानों को औद्यानिक-बागवानी से संबंधित नवीनतम तकनीक की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी। जनपद के किसानों से अपील किया है कि वे समय से उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं और औद्यानिक फसलों की खेती से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...