गंगापार, दिसम्बर 14 -- सिरसा कस्बे में स्थित राजकीय उच्चतर बालिका विद्यालय इन दिनों बदहाली का शिकार है। जहां पर पर्याप्त संसाधन व भवन होने के बावजूद जुलाई से सितंबर के बीच कक्षा 9 व 10 मिलाकर महज 62 छात्राओं का नामांकन हो पाया है। बालिकाओं की उपस्थिति पर गौर करें तो शनिवार को नामांकित छात्राओं की उपस्थिति नौ व दस मिलाकर 13 रही। सूत्रों की मानें तो स्थानीय लोगों के कहने पर एक दशक पूर्व सपा विधायक गिरीश चन्द्र उर्फ गामा पांडेय ने सिरसा कस्बे में जीजीआईसी की स्थापना के लिए शासन से मंजूरी दिलवा दी। राजकीय बालिका विद्यालय की मंजूरी मिली तो सिरसा के लोगों ने सपा विधायक के प्रति आभार जताया था, लाखों रुपये से भवन, बाउंड्रीवाल सहित अन्य सुविधाएं मिली। बालिकाओं की छात्र सख्या के हिसाब से शिक्षक व शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई। भवन के चारों ओर बाउंड्...