चतरा, फरवरी 8 -- चतरा संवाददाता राजकीय ईटखोरी महोत्सव का आयोजन सरकार द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 19, 20 एवं 21 फरवरी, 2025 को किया जाना है। महोत्सव के भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन कराने हेतु उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद, चतरा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की गई। बैठक में कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु कलाकारों का चयन, मंदिर परिसर के रंगरोगन, पेयजल, साफ सफाई, रंगरोगन, समेत कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पूर्व में हुए आयोजन के बारे में उपायुक्त ने विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा हर साल की भांति इस साल भी 19, 20 एवं 21 फरवरी 2025 को राज्यकीय इटखोरी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आप सभी प्रशासन का सहयोग करें। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, ...