चतरा, फरवरी 15 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के चर्चित सुप्रिया कुमारी ग्रुप पत्थलगड्डा ही नहीं बल्कि पूरे चतरा जिले में भी अपना पहचान बनाये हुए है। सुप्रिया कुमारी एवं ग्रुप द्वारा विगत लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में अपने कला के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था। जिसके बेहतर प्रदर्शन के बाद जिले में काफ़ी चर्चा हुई थी। बेहतर प्रदर्शन देखकर कई अधिकारियों ने राजकीय इटखोरी महोत्सव में शामिल करने का मन बना लिया और आखिर में हुआ भी ऐसा ही है। विदित हो कि पत्थलगड्डा के सिंघानी निवासी अनंत कुमार कुशवाहा की धर्म पत्नी सुप्रिया कुमारी के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्र से कई बच्चियों ने इन दिनों बेहतर कला प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं, जो अबकी बार राजकीय इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन संध्या छह बजे से छह बजकर पन...