मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- पुरकाजी। राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई । लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के नियमित प्रयोग और सड़क पर सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,हेलमेट पहनना है जरूरी, सीट बेल्ट लगाना है मजबूरी, नियमों का पालन करें, सुरक्षित जीवन अपनाएँ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। बच्चों में जागरूकता लाने के साथ-साथ यह संदेश समाज तक भी पहुंचना चाहिए।

हिंदी हिन्...