हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से डेवलपमेंट कंसोर्टियम की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज, सलेमपुर में इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल (आईएफपी ) पर एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आईएफपी तकनीक के प्रभावी उपयोग और कक्षा शिक्षण में इसके समावेशन के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था। कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को समझाया गया कि किस प्रकार इस तकनीक के माध्यम से छात्रों की कक्षा में सक्रिय भागीदारी और सीखने के स्तर में सुधार किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...