शाहजहांपुर, अगस्त 30 -- राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आर्य कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्य अनुपम मौर्य, जिला समन्वयक राजन प्रजापति और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मौजूद रहे। आयोजन की देखरेख जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) हरवंश कुमार ने की। उन्होंने बच्चों को कला और संस्कृति से जुड़कर व्यक्तित्व निखारने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के दौरान रंगोली, वाद-विवाद, लोकनृत्य और चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों की प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल ने सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही। उत्सव के सफल आयोजन पर विद्यालय...