हापुड़, दिसम्बर 1 -- राजकीय इंटर कॉलेज अनूपपुर डिबाई हापुड़ में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर जिला समन्वय दीपा तोमर, समाजसेवी हरीश हूण, विभिन्न राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। कैरियर मेले में विद्यार्थियों ने अपनी अपनी रुचियां और क्षमताओं के अनुरूप विभिन्न कैरियर ऑप्शन का चुनाव कर स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन किया। जिला समन्वयक दीपा तोमर ने छात्रों द्वारा लगाए विभिन्न कैरियर स्टॉलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। जनपदीय नोडल आनन्द कुमार त्रिपाठी द्वारा छात्रों को कैरियर से संबंधित विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह ने बच्चों को कैरियर का सही चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में थाना सिंभावली से आए उप निरीक्षक यशपाल सिंह ने...