बिजनौर, नवम्बर 15 -- राजकीय इंटर कॉलेज बेगमपुर शादी उर्फ़ रामपुर में शनिवार को आयोजित कैरियर गाइडेंस मेला छात्रों के उत्साह का केंद्र बना रहा। मेले में छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर कई आकर्षक मॉडल तैयार किए। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ अंजनी चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य सीमा तथा संरक्षक रिप्पुदमन राजवंशी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण और नशा मुक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सभी को संदेश दिया। अतिथियों ने छात्रों को अलग-अलग कैरियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी क्षेत्रों तथा आज के समय में आवश्यक कौशलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेले में प्रस्तुत मॉडलों में छात्रों द्वारा बनाया गया चंद्रयान मॉडल सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे छात्रों ने उड़ाकर दिखाय...