सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- हलियापुर, संवाददाता। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में बन रही चहारदीवारी बरसात में काफी दूर में गिर गई है। जिससे उसके घटिया निर्माण की पोल खुल गई है। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जिले के 14 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में पिपरी में एक करोड़ तिरसठ लाख अस्सी हजार रुपये की लागत से 1850 रनिंग मीटर में चहारदीवारी बनाई जानी है। मई महीने में निर्माण शुरू हुआ तो नाम मात्र की नींव खुदाई हुई व गिट्टी कुटाई भी न के बराबर हुई। पीले ईंट व घटिया बालू से चुनाई हो रही थी। पानी की व्यवस्था न होने से तराई भी नही हुई। मामला मीडिया में चला तो जेई की फटकार पर ठेकेदार ने पीली ईंट वापस मंगवा ली, लेकिन काम चलता रहा। बाउन्ड्री निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया है। इधर बरसात के चलते लगभग 50 फिट...