अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। सेवा पखवाड़ा के तहत मिनी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व, न्यू इंडिया @ 2047 और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों और आम नागरिकों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्षों व उपलब्धियों के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। डीआईओ मोहम्मद दानिश ने प्रदर्शनी को प्रेरणादायी व ज्ञानवर्धक बताते हुए जन-जन तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...