सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों में अब विद्यार्थियों को सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जनपद के सात कॉलेजों का चयन करते हुए अलग-अलग ट्रेड निर्धारित किए हैं, जिनमें बच्चों को आधुनिक तकनीक और रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन चयनित सात राजकीय कॉलेजों में अलग-अलग विषयों के अनुरूप ट्रेड तय किए गए हैं। इसके लिए उपकरणों की डिमांड भी शासन को भेज दी गई है। जैसे कुछ कॉलेजों में कंप्यूटर एप्लीकेशन, कुछ में इलेक्ट्रिकल, तो कुछ में कृषि, फूड प्रोसेसिंग व फैशन डिजाइनिंग जैसे विषयों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज पचमोहनी, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बां...