बागपत, अक्टूबर 30 -- विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कराने के लिए सूबे की सरकार ने राजकीय इंटर कालेजों में कंप्यूटर लैब का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण आधे से अधिक पूरा हो गया है। अब शासन से निर्माण को पूर्ण करने के लिए द्वितीय किश्त की धनराशि जारी कर दी है। जल्द निर्माण पूरा कराने के लिए निर्देशित किया। शासन से राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत, राजकीय इंटर कालेज जहानगढ़ उर्फ दोझा, राजकीय कन्या इंटर कालेज बड़ौत, राजकीय कन्या इंटर कालेज दाहा, राजकीय कन्या इंटर कालेज तुगाना में 12.50 लाख रुपये की दर से पांचों कॉलेजों में 62.50 लाख रुपये स्वीकृत किए थे। काजेजों के लिए 6.25-6.25 लाख रुपये की प्रथम किश्त तो आधा काम हो गया है। अब शासन से पूरा निर्माण कराने के लिए 6.25 लाख रुपये की दर से 31.25 लाख रुपये जारी कर दिए है। इस धनराशि में पांच प...