लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता गुजरात के गांधीनगर स्थित सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग आईआईटी ने लखनऊ समेत मण्डल के छह जिलों के 26 राजकीय इण्टर कॉलेजों को रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित व पजल्स के खोजी बॉक्स मुहैया कराए हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा माध्यमिक व आईआईटी के समन्वय से उपलब्ध कराए खोजी बॉक्स आधारित विज्ञान शिक्षण से राजकीय स्कूलों में वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. दिनेश ने बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेजों के विद्यार्थी विज्ञान वर्ग में दक्ष और मजबूत होंगे। इन विषयों के खोजी बॉक्स का पठन पाठन में उपयोग होगा। आईआईटी की ओर से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंगलवार को भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान का प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं और गुरुवार को गण...